हेडिंग से यह मतलब मत निकालिए कि मैं अपनी कंपनी की बात कर रहा हूँ और वहाँ से मुझे जो वेतन मिल रहा है, उसकी शिकायत कर रहा हूँ। जी नहीं, मैं तो Com.pa.ny और Sal.a.ry के प्रचलित उच्चारणों की बात कर रहा हूँ। एक को हम कंपनी बोलते हैं, दूसरे को सैलेरी। कंपनी तो उच्चारण की दृष्टि से ठीक है लेकिन सैलेरी बोलना ग़लत है। क्यों, यह आगे जानते हैं और सीखते हैं कि जिन शब्दों के अंत में a*y का पैटर्न हो, वहाँ उच्चारण का कौनसा नियम चलता है।