Apply (अप्लाइ), Appear (अपियर), Abide (अबाइड), Arrest (अरेस्ट), Allow (अलाउ), Accept (अक्सेप्ट), Attack (अटैक), Announce (अनाउंस) आदि में A का उच्चारण ‘अ’ होता है। क्यों होता है? क्योंकि ये सारे वर्ब हैं और स्ट्रेस का दूसरा नियम कहता है कि क्रिया के मामले में स्ट्रेस दूसरे सिल्अबल (हिस्से) पर पड़ता है। स्ट्रेस के दूसरे नियम के बारे में और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।