बचपन में मुझे Christ.mas ने बहुत तंग किया क्योंकि इसकी स्पेलिंग में T है मगर बोलने में नहीं है। मैंने अपने सर से पूछा, ‘सर, यह वर्ड बना है Christ (क्राइस्ट) से तो Christ में -mas लगने से यह क्राइस्टमस होना चाहिए।’ सर मुस्कुराए। बोले, ‘आलिम, तुम क्राइस्टमस ही याद रखो।’ मैंने उनकी बात मानी और मुझे Christ.mas लिखने में कभी कोई ग़लती नहीं हुई। लेकिन Christ.mas अकेला शब्द नहीं है जिसमें t साइलंट है। ऐसे और भी कई शब्द हैं। कौनसे हैं वे शब्द, जानने के लिए आगे पढ़ें या साथ का विडियो देखें।