अंग्रेज़ी की कई ध्वनियाँ हैं जो पहली नज़र में हिंदी की ध्वनियों के समान लगती हैं लेकिन उनके उच्चारण में कई बार महीन और कई बार भारी अंतर रहता है। ऐसी ही एक ध्वनि है F की जिसे दर्शाने के लिए हिंदी में फ के नीचे नुक़्ता लगा दिया जाता है – फ़। हिंदी के फ और अंग्रेज़ी के फ़ में क्या अंतर है और कैसे हमें हिंदी का फूल और अंग्रेज़ी का फ़ूल (Fool) बोलते समय होंठों और दाँतों का इस्तेमाल करना चाहिए, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।