पिछली क्लास में मैंने -logy से समाप्त होनेवाले शब्दों के बारे में बताया था कि वहाँ -logy का उच्चारण -लजी होगा न कि लॉजी। जैसे As.trol.o.gy का उच्चारण होगा ऐस्ट्रॉलजी। मैंने आपको अभ्यास के तौर पर कुछ शब्द भी दिए थे जिनका उच्चारण आपने यदि देखा होगा तो वैसा ही है जैसा -logy का है। यानी वहाँ बी -O- का उच्चारण ‘अ’ हो रहा है। आज हम ऐसे ही शब्दों की बात करेंगे जिनमें O के बाद कोई कॉन्सनंट है और अंत में Y है और पता करेंगे कि ऐसे तमाम शब्दों के बारे में क्या कोई एक नियम है।
Tag: English Pronunciation Rules
कॉलेज के दिनों की बात है। हमारी क्लास में एक लड़का था — सैयद ग़ुलाम सरवर। वह गप्पें मारने में बहुत होशियार था। झूठ तो ऐसे बोलता था कि छोटे मियाँ गोविंदा भी उसके सामने पानी भरें। उसकी इस क़ाबिलियत को देखते हुए हमने उसे बाक़ायदा मास्टर ऑव फेंकोलजी की मानद उपाधि दे रखी थी। जी हाँ, फेंकोलजी, फेंकोलॉजी नहीं। यानी -logy का उच्चारण होगा लजी, न कि लॉजी जो कि आज की क्लास का विषय भी है कि शब्दों के अंत में आने वाले सफ़िक्स -logy का उच्चारण क्या होगा और क्यों।
Bal.lot यानी मतदान का उच्चारण बैलट होगा या बैलॉट? अगर आपने स्ट्रेस और उसके नियमों, ख़ासकर दूसरे नियम (EC50) को ठीक से पढ़ा और समझा होगा और फट से कह देंगे – बैलट। इसी तरह Pi.lot का उच्चारण होगा पाइलट। लेकिन हर शब्द जिसके अंत में -ot हो, उसका उच्चारण ‘अट’ नहीं होता, कहीं-कहीं ‘ऑट’ भी होता है और कहीं-कहीं तो आख़िरी t का उच्चारण ही नहीं होता। आज हम ऐसे ही शब्दों के बारे में बात करेंगे जिनके अंत में -ot, -on और -om होता है।
-ious की ही तरह -ian के भी मुख्यतः दो उच्चारण होते हैं -इअन और -अन। जैसे भारतीय (In.dian) को कहेंगे इंडिअन (या इंड्यन) लेकिन रूसी (Rus.sian) को कहेंगे रशन न कि रशिअन। आज की क्लास में हम यही जानेंगे कि -ian का उच्चारण कहाँ -अन होगा और कहाँ -इअन।
अभी हाल में मैंने एक फ़्लैट देखा। उसके कमरे स्पेशस थे, क़ीमत भी ठीक थी लेकिन बिल्डर थोड़ा ड्यूबिअस लग रहा है। घबराइए नहीं, मैं आज प्रॉपर्टी के मामले पर बात नहीं करने जा रहा; बस ऊपर के वाक्य में आए दो शब्दों पर आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ – Spa.cious (लंबा-चौड़ा) और Du.bi.ous (संदेहास्पद)। दोनों के आख़िर में -ious है लेकिन पहले वाले में उसका उच्चारण हो रहा है -अस (स्पेशस) और दूसरे वाले में -इअस (ड्यूबिअस/डूबिअसus)। यह अंतर क्यों है और आप कैसे पता लगाएँगे कि -ious का उच्चारण कहाँ -इअस होगा और कहाँ -अस? जानने के लिए आगे पढ़ें।