पिछली क्लास में हमने eT से समाप्त होनेवाले शब्दों में देखा कि वहाँ अधिकतर मामलों में, ख़ासकर नाउन वाले शब्दों में, उसका उच्चारण ‘इट’ हो रहा है, न कि ‘एट’। इस क्लास में हम ऐसे सफ़िक्सों के बारे में बात करेंगे जहाँ e के बाद कोई और कॉन्सनंट हैं जैसे -eL, -eN, -eR आदि। कभी-कभी e के बाद दो कॉन्सनंट भी आते हैं जैसे -eRN, -eNT आदि। वैसे शब्दों की चर्चा भी इसी के साथ होगी क्योंकि उसका भी वही नियम है। हम इसे -eC और -eCC की क्लास कहेंगे।