Categories
English Class

EC74: मैंने अपनी प्रियतमा को सुंदर-सा प्रेज़ंट दिया…

पिछली क्लास (EC73) में मैंने -ment और -rent के बारे में बताया था कि जब ये शब्द के अंत में यानी सफ़िक्स के तौर पर इस्तेमाल होते हैं तो उनका उच्चारण (नाउन और ऐज़िक्टिव़ के मामले में) -मंट (Agreement= अग्रीमंट) और -रंट (Apparent=अपैरंट) होता है। आज हम -cent और -sent की बात करेंगे। यहाँ भी अधिकतर मामलों में -संट और -ज़ंट का उच्चारण होता है। कभी-कभी सेंट और ज़ेंट भी होता है। कब, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial