इस क्लास में हम बात करेंगे कि Man (पुरुष) और Wo.man (स्त्री) की। इन दोनों में ही man है मगर दोनों के उच्चारण में फ़र्क़ है। Man का उच्चारण तो आप जानते ही हैं — मैन (पढ़ें – EC4) और उसका बहुवचन (plural) होगा Men=मेन (पढ़ें – EC5)। लेकिन Wo.man का उच्चारण वोमैन या वुमैन नहीं, वुमन होगा। यानी उसमें man का उच्चारण हो जाएगा ‘मन’। ऐसा और भी कई शब्दों में होता है जहाँ man शब्द के अंत में आता है और उसका उच्चारण होता है ‘मन’ जैसे Post.man (पोस्टमन), Bats.man (बैट्समन) आदि। कहीं-कहीं नहीं भी होता है। कहाँ man का उच्चारण ‘मन’ होता है और कहाँ ‘मैन’, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।