पिछली क्लास में मैंने -logy से समाप्त होनेवाले शब्दों के बारे में बताया था कि वहाँ -logy का उच्चारण -लजी होगा न कि लॉजी। जैसे As.trol.o.gy का उच्चारण होगा ऐस्ट्रॉलजी। मैंने आपको अभ्यास के तौर पर कुछ शब्द भी दिए थे जिनका उच्चारण आपने यदि देखा होगा तो वैसा ही है जैसा -logy का है। यानी वहाँ बी -O- का उच्चारण ‘अ’ हो रहा है। आज हम ऐसे ही शब्दों की बात करेंगे जिनमें O के बाद कोई कॉन्सनंट है और अंत में Y है और पता करेंगे कि ऐसे तमाम शब्दों के बारे में क्या कोई एक नियम है।