आज मैं आपको एक ऐसी ध्वनि के बारे में बताऊँगा जो हिंदी में ही नहीं लेकिन अंग्रेज़ी के बहुत सारे शब्दों में है। और ऐसे शब्दों में है जिनसे हमारा रोज़ का पाला पड़ता है। जैसे अपना TV। TV यानी Tel.e.vi.sion को हम सामान्यतया टेलिविजन या टेलीविजन बोलते-लिखते हैं। कुछ लोग ज में नुक़्ता लगाकर टेलिविज़न या टेलीविज़न भी लिखते-बोलते हैं। लेकिन यह भी सही नहीं है। सही क्या है, जानने के लिए आगे पढ़ें या साथ का विडियो देखें।