पिछली क्लास में हमने i और u से शुरू होनेवाले सफ़िक्स के बारे में पढ़ा। आज बाक़ी व़ावल का ग्रूप है, जिसमें a, o, e से शुरू होनेवाले सफ़िक्स जैसे -al, -ous, – er, -ed आते हैं। इसके अलावा i, u ग्रूप के बाग़ी -ist, -ing, -ism और -ly तथा -ment भी इसमें शामिल हो गए हैं। यह बड़ा ही अच्छा ग्रूप है। यह जिनके भी घर जाता है, बस चुपचाप बैठा रहता हैं अच्छे बच्चों की तरह। कुछ उथलपुथल नहीं करता। कहने का मतलब यह कि इनके होने से शब्द के स्ट्रेस पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता। आप मूल शब्द पर जाएँ और उसके अनुसार उच्चारण करें। आइए, इसे कुछ उदाहरणों से समझते हैं।