जागृत सही है या जाग्रत? हिंदी के शब्दकोश कहते हैं कि जाग्रत सही है। अगला प्रश्न। तो फिर जाग्रत से जाग्रति बनेगा या जागृति? इसपर कोश और विद्वान भी एकमत नहीं है। कोई जागृति को सही बताता है, कोई जाग्रति को और कोई-कोई तो जागर्ति को। जाग्रत/जागृत और जाग्रति/जागृति/जागर्ति के इस पसोपेश में हमें क्या और क्यों लिखना चाहिए, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।