पिछले दिन पाकिस्तानी टीवी सीरियल देखने के दौरान मैंने पाया कि उनमें बरग़लाना नहीं, वरग़लाना बोला जाता है। सुनकर मैं भी चौंका क्योंकि मैं तो ज़माने से बरग़लाना ही पढ़ता-लिखता-बोलता-सुनता आया हूँ। आख़िर सही शब्द क्या है, यह जानने के लिए मैंने हिंदी, उर्दू और फ़ारसी के शब्दकोश खँगाले और उनसे जो पता चला, वह बहुत ही रोचक है। जानने में रुचि हो तो आगे पढ़ें।