Leaf का उच्चारण है लीफ़ तो उसी की देखादेखी Deaf (वधिर, बहरा) को भी कई लोग डीफ़ बोलते हैं लेकिन उसका उच्चारण कुछ और है। Dumb (मूक, गूँगा) का उच्चारण भी डंब नहीं है। क्या है Deaf और Dumb का सही उच्चारण, यह जानने के लिए देखें साथ का विडियो या फिर नीचे पढ़ें।
Deaf का उच्चारण है डेफ़ और Dumb का उच्चारण है डम।
इसमें कोई अजीब बात नहीं है क्योंकि -ea- का उच्चारण ‘ई’ के साथ-साथ ‘ए’ भी होता है मसलन Health, Wealth, Bread, Head, Break, Great आदि। वैसे Deaf या Health के ऍ और Break या Great के एऽ में अंतर है। Deaf में ए छोटा है, जबकि Break में ए लंबा है। इसीलिए उसे ऍ और एऽ से दर्शाते हैं। इसके बारे में English Class 16 में विस्तार से चर्चा की गई है। उसमें –ea- के अलावा और भी कॉम्बिनेशन बताए गए हैं जहाँ छोटे ए (ऍ) या लंबे ए (एऽ) का उच्चारण होता है।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें
(Visited 123 times, 1 visits today)