पिछली क्लास में हमने जाना था कि Th जब किसी शब्द के शुरू में हो तो उसका उच्चारण 99% मामलों में ‘थ’ ही होगा। केवल The, This, That, Their, There जैसे कुछ शब्दों में उसका उच्चारण ‘द’ होता है। आज हम जानेंगे कि TH जब शब्द के अंत में हो तो उसका उच्चारण कहाँ ‘थ’ और कहाँ ‘द’ होता है। जानने के लिए आगे पढ़ें या साथ का विडियो देखें।
यह क्लास TH से समाप्त होनेवाले शब्दों के बारे में है कि इनमें कहाँ ‘थ’ होगा और कहाँ ‘द’। अच्छी बात है कि इसमें ज़्यादा पेच नहीं हैं। संक्षेप में कहें तो अंत में आने वाले TH का उच्चारण अमूमन ‘थ’ होता है लेकिन जब उनके अंत में e जोड़कर क्रिया बनाई जाती है तो उसका उच्चारण ‘द’ हो जाता है। जैसे Bath=बाथ लेकिन Bathe=बेद। इसके अलावा जब इन शब्दों का बहुवचन बनाया जाता है, तब की स्थिति में इसके दोनों उच्चारण चलते हैं – ‘थ’ और ‘द’। जैसे Cloth (क्लॉथ) के बहुवचन रूप Clothes का उच्चारण क्लॉथ्स भी हो सकता है और क्लॉद्ज़ भी।
आइए, नीचे इन्हीं बातों को तीन नियमों के आधार पर समझते हैं।
- TH से समाप्त होनेवाले शब्दों में TH का उच्चारण होगा ‘थ’ जैसे Health=हेल्थ, Bath=बाथ, Cloth=क्लॉथ, Faith=फ़ेथ आदि। जब इन शब्दों से विशेषण बनाया जाता है, तब भी उसका उच्चारण ‘थ’ ही रहता है जैसे Health (हेल्थ) से Healthy=हेल्थी, Wealth (वेल्थ) से Wealthy=वेल्थी।
- TH से समाप्त होनेवाले शब्दों का बहुवचन बनाने पर TH का उच्चारण ‘थ’ ही रहता है लेकिन उसके ‘द’ वाले उच्चारण भी चलते हैं। हाँ, जब बहुवचन बनाते समय ‘थ’ का उच्चारण करेंगे तो साथ में ‘स’ लगाएँगे (क्लॉथ्स) और जब ‘द’ का उच्चारण करेंगे तो साथ में ‘ज़’ लगाएँगे (क्लॉद्ज़)। और उदाहरण नीचे दिए गए हैं। बहुवचन में S के उच्चारण पर हम पहले चर्चा कर चुके हैं। पढ़ने के लिए यहाँ टैप/क्लिक करें।
- जब TH से समाप्त होने वाले शब्दों में (i) e लगकर क्रिया (Verb) बनाते हैं तो TH का उच्चारण हो जाता है ‘द’ (जैसे Teeth=टीथ से Teethe=टीद) और -en लगता है तो उच्चारण रहता है ‘थ’ (जैसे Strength=स्ट्रेंग्थ से Strengthen=स्ट्रेंग्थन)।
- जब किसी शब्द में TH के बाद ER हो तो उसका उच्चारण अमूमन ‘द’ होता है। जैसे Mother, Brother, Rather, Other आदि। कुछ और शब्द नीचे लिस्ट में देखें।
यानी एक वाक्य में समेटें तो TH का उच्चारण (1) एकवचन (Singular) और संज्ञा/विशेषण (Noun & Adjective) में ‘थ’, (2) बहुवचन (Plural) में ‘थ’ और ‘द’ दोनों, (3) क्रिया (Verb) में -en में ‘थ’ और -e में ‘द’, (4) TH के बाद ER होने पर ‘द’।
लेकिन इन नियमों के कुछ अपवाद भी हैं। नीचे उदाहरणों के माध्यम से नियमों को मानने वाले और नियमों को न मानने वाले, दोनों ही तरह के शब्दों को समझते हैं।
आख़िर में हो तो ‘थ’
जैसा कि ऊपर बताया, TH अगर आख़िर में होगा तो इसका उच्चारण हमेशा ‘थ’ होगा। इसका एक अपवाद है Smooth (नरम) जिसे स्मूद बोला जाएगा। दूसरा है Be.queath (वसीयत करना) जिसका उच्चारण है बिक्वीद लेकिन इसका इस्तेमाल करने की नौबत शायद ही कभी आए। तीसरा है With जिसे आप विथ और विद दोनों ही बोल सकते हैं। इनके अलावा बाक़ी मामलों में TH अगर आख़िर में मिले तो बेहिचक ‘थ’ का इस्तेमाल करें। नीचे ऐसे कुछ उदारहण दे रहा हूँ।
बहुवचन में ‘थ’ और ‘द’
ऐसे सारे शब्द जिनके आखिर में TH है और जिनको ‘थ’ बोला जाता है, जब उसका बहुवचन (Plural) बनाया जाता है तो TH का उच्चारण कहीं ‘थ’ और कहीं ‘द’ होता है। आम तौर पर जब TH से पहले कोई दीर्घ स्वर (Long Vowel) हो तो TH का उच्चारण ‘द’ हो जाता है। समझने के लिए ऊपर के ही उदाहरण फिर से लेते हैं। इनमें कुछेक अपवाद हैं — जैसे Tooth का बहुवचन Teeth है जिसे टीथ ही बोला जाएगा। इसी तरह Math.e.mat.ics को Math कहें या Maths, दोनों में थ ही बोला जाएगा — मैथ और मैथ्स। Months को भी मंथ्स ही बोला जाएगा।
ऐजिक्टिव में भी ‘थ’
TH से समाप्त होनेवाले कुछ शब्दों में Y या ERN लगाकर जब Adjective बनाया जाता है, तो उनका उच्चारण ‘द’ हो जाता है जैसे Wor.thy, North.ern, South.ern. लेकिन बाक़ी में ‘थ’ ही रहता है। कुछ उदाहरण देखिए।
व़र्ब में -e में ‘द’, -en में ‘थ’
TH से अंत होने वाले शब्दों के व़र्ब फॉर्म में -e लग जाता है तो th का उच्चारण ‘द’ हो जाता है। नीचे इनके उदाहरण दे रहा हूँ। ध्यान दीजिए कि Mouth के व़र्ब फ़ॉर्म का उच्चारण माउद है हालाँकि बाक़ियों की तरह इसमें आखिर में -e नहीं लगा है।
इन शब्दों से जो दूसरे शब्द बनते हैं, उनमें भी TH का उच्चारण ‘द’ ही होगा, जैसे Cloth.ier (क्लोदिअर/क्लोदिअरus), Bath.ing (बेदिंग) आदि।
कुछ शब्दों में व़र्ब लगाने के लिए -en जोड़ा जाता है। ऐसे शब्दों में उसका उच्चारण ‘थ’ ही रहता है। जैसे Strength (स्ट्रेंग्थ) से बना Strength.en (स्ट्रेंग्थन), Length (लेंग्थ) से बना Length.en (लेंग्थन)।
TH के बाद ER हो तो ‘द’
जिन शब्दों में TH के बाद ER हो, वहाँ अमूमन TH का उच्चारण द होता है। ऐसे बहुत से शब्द आपको पहले से मालूम होंगे। नीचे कुछ और शब्द देखें। Ether इनमें एक अपवाद है, जहाँ TH के बाद ER होने के बावजूद उसका उच्चारण ‘थ’ हो रहा है।
इस क्लास का सबक़
जब किसी शब्द के आख़िर में TH होता है तो उसका उच्चारण ‘थ’ होता है। लेकिन जब ऐसे संज्ञा शब्द के अंत में -e लगाकर क्रिया बनाते हैं तो उसका उच्चारण ‘द’ हो जाता है मगर क्रिया बनाते समय अगर -en लगाया तो th का उच्चारण ‘थ’ ही रहता है। बहुवचन (Plural) में ‘थ’ और ‘द’ दोनों उच्चारण मान्य हैं। किसी शब्द में TH के बाद ER हो तो वहाँ भी TH का उच्चारण ‘द’ होता है।
अभ्यास
www.wordfindcom/contains/TH/ पर जाकर TH से समाप्त होनेवाले शब्द खोजें। ऐसे 20 शब्दों की लिस्ट बनाएँ और उनके उच्चारण जाँचें।