अंग्रेज़ी का एक शब्द है Age जिसका मतलब है उम्र। लेकिन कई शब्दों में यह शब्द के अंत में आता है जैसे Pack.age, Man.age आदि। अधिकतर लोगों को लगता है कि जब स्पेलिंग एक है तो इन शब्दों में भी -age का उच्चारण एज ही होता होगा। लेकिन ऐसा है नहीं। जब -age किसी शब्द के अंत में होता है तो उसके तीन उच्चारण होते हैं जिनमें से एक उच्चारण है -इज। कब और कहाँ -age का उच्चारण -इज होता है, जानने के लिए आगे पढ़ें।
यदि आपने व़ावल वाली क्लासें ध्यान से पढ़ी होंगी तो आपको मालूम हो गया होगा कि पाँच पांडवों की तरह A के भी 5 उच्चारण होते हैं – छोटा अ ( Abroad=अॅब्रॉड, Global ग्लोबॅल), आऽ (Arm=आऽम/आर्मUS, Fath.er=फादर/फ़ादरus, ऑऽ (All=ऑऽल, Saw=सॉऽ), एऽ (Age=एऽज, Ta.ble=टेऽबल) और ऐ (Ap.ple=ऐपल, Bat=बैट)। मगर जैसे पांडवों का एक और भाई था कर्ण, वैसे ही A का एक और उच्चारण है जो कर्ण की तरह ही गुप्त है, यानी बहुत कम लोग जानते हैं – वह है इ।
है न हैरत की बात ! लेकिन यह सच है। इंग्लिश में -age से ख़त्म होनेवाले जितने भी शब्द हैं, उनमें से 80 प्रतिशत में A का उच्चारण ‘इ’ है और उन्हें एज नहीं, इज बोला जाता है। बाकी के 20 फ़ीसदी में उसका उच्चारण एज या आश्ज़ है। जैसे अभी भी आपको Mar.riage और Car.riage को मैरिज और कैरिज बोलनेवाले लोग मिल जाएँगे, लेकिन Man.age और Dam.age भी मैनिज और डेमिज हैं, यह बहुत कम लोग जानते हैं। Sew.age, Av.er.age, Stop.page आदि सभी में -age का उच्चारण इज है। और ऐसा इसलिए है कि ये शब्द के बिना स्ट्रेस वाले सिल्अबल का हिस्सा हैं। ऊपर के शब्द फिर से देखिए – क्या -age स्ट्रेसवाले सिल्अबल (गहरे काले से चिह्नित) में कहीं है? नहीं है।
-age के इज उच्चारण वाले शब्दों की संख्या इतनी ज़्यादा है कि उनका ज़िक्र किया जाए तो लंबी लिस्ट बन जाएगी। ऊपर मैंने कुछ उदाहरण दे ही दिए हैं। इसलिए यहाँ मैं उन्हीं शब्दों का ज़िक्र कर रहा हूँ जिसमें -age का उच्चारण एज और आश्ज़/आज है। इन पर ग़ौर करने के बाद आप बाकी बचे सारे शब्दों में ‘इज’ का उच्चारण कर सकते हैं।
एज यानी छोटे मियाँ
एज के उच्चारण वाले शब्दों की इस लिस्ट में आप देखेंगे कि इनमें से अधिकतर शब्द छोटे यानी एक सिल्अबल वाले हैं और इसीलिए उनका उच्चारण ‘एज’ हो रहा है। जैसा कि ऊपर मैंने बताया, जब -age बिना स्ट्रेस वाले सिल्अबल का हिस्सा होता है, तभी उसका उच्चारण ‘इज’ होता है। दूसरे शब्दों में -age जब स्ट्रेस वाले हिस्से में होगा तो उसका उच्चारण ‘एज’ ही होगा। सिंपल। इस लिस्ट में दो-तीन शब्द दो सिल्अबल वाले हैं जिन्हें याद रखना बहुत ही आसान है। लिस्ट देखिए जिसमें शब्द, उच्चारण और अर्थ दिए हुए हैं।
- Age एज (उम्र)
- Wage वेज (वेतन)
- Sage सेज (ज्ञानी)
- Cage केज (पिंजरा)
- Rage रेज (ग़ुस्सा)
- Page पेज (पन्ना)
- Stage स्टेज (मंच)
- Out.rage आउटरेज (क्रुद्ध प्रतिक्रिया)
- En.gage एंगेज (ध्यान खींचना, बाँधना)
- Ram.page (n.) रैंपेज (उपद्रव)
- Ram.page (v.) रैंपेज (उपद्रव करते हुए निकलना)
आश्ज़ की आवाज
आश्ज़ के उच्चारण वाले शब्दों से आपका कम ही पाला पड़ता होगा, और आम तौर पर इनमें ‘आज’ का उच्चारण किया जाता है जैसे Bar.rage को बराज और Mas.sage को मसाज बोला और लिखा जाता है। लेकिन इनका एक और उच्चारण है – आश्ज़। यह आश्ज़ का उच्चारण उन शब्दों में किया जाता है जो फ़्रेंच से आए हैं। चूँकि फ़्रेंच में इन शब्दों में मौजूद -age का उच्चारण आश्ज़ होता था, इसलिए जब ये शब्द अंग्रेज़ी में आए तो वहाँ भी उनका उच्चारण फ़्रेंच के तरीक़े से ही होने लगा। इस आश्ज़ ध्वनि का उच्चारण क्या है, यह हम आगे जानेंगे, पहले नीचे ऐसे तमाम शब्दों की लिस्ट देखें।
- Bar.rage बैराश्ज़* (बाँध, गोलाबारी)
- Ga.rage गैराश्ज़, गराश्ज़* (मोटरख़ाना)
- Sab.o.tage सैब्अटाश्ज़ तोड़फोड़)
- Col.lage कॉलाश्ज़* (बहुचित्र)
- Es.pi.o.nage एस्पिअनाश्ज़ (जासूसी)
- Mas.sage मैसाश्ज़, मसाश्ज़* (मालिश)
- Mi.rage मिराश्ज़, मराश्ज़ (मृग मरीचिका, दृष्टिभ्रम)
- Mon.tage मॉन्टाश्ज़ (फ़िल्म संग्रंथन)
- Cam.ou.flage कैम्अफ्लाश्ज़ (छद्म आवरण)
- Re.port.age रिपॉऽटिज, रेपॉऽटाश्ज़ (पत्रकारीय रपट)
इन सबमें -age का उच्चारण कुछ ऐसा है जिसके लिए हिंदी में कोई लेटर नहीं है। अंग्रेज़ी और हिंदी की कुछ डिक्शनरियाँ इसका उच्चारण zh बताती हैं जबकि फ़ादर कामिल बुल्के की डिक्शनरी इसे ‘श्ज़’ को रूप में और ऑक्सफ़र्ड की इंग्लिश-हिंदी डिक्शनरी ‘श़’ के रूप में दिखाती हैं। मैंने इसे ‘श्ज़’ लिखा है। इसका सही उच्चारण जानने के लिए किसी ऑनलाइन डिक्शनरी जैसे ऑक्सफ़र्ड की साइट पर जाकर ये सारे शब्द डालें और उनका उच्चारण सुनें। EC36 में -sion के उच्चारण के संदर्भ में भी इस ध्वनि की चर्चा की गई है।
* चिह्न वाले शब्दों के और भी उच्चारण हैं।
इस क्लास का सबक़
Age का उच्चारण एज, इज और आश्ज़/आज होता है। यदि -age शब्द के अंत में है और स्ट्रेसवाले सिल्अबल का हिस्सा नहीं है तो उसका उच्चारण ‘इज’ होगा। उदाहरण : Man.age=मैनिज। -age अगर स्ट्रेसवाले हिस्से में रहे तो उसका उच्चारण ‘एज’ होगा। उदाहरण : En.gage=एंगेज। फ़्रेंच से आए कुछ शब्दों में उसका उच्चारण आश्ज़ होगा। उदाहरण : Bar.rage=बैराश्ज़ या बराश्ज़। वैसे इनका बैराज या बराज वाला उच्चारण भी मान्य है।
अभ्यास
इस साइट पर जाकर -age वाले कम-से-कम 50 शब्दों की सूची बनाएँ। फिर उनका उच्चारण करें और डिक्शनरी से मिलाएँ।