इस लिस्ट में 100 ऐसे शब्द हैं जो आम तौर पर ग़लत बोले जाते। साथ में वे कारण भी बताए गए हैं जिनकी वजह से उस शब्द का वह ख़ास उच्चारण होता है। जैसे Ghost में h साइलंट है इसलिए इसका उच्चारण घोस्ट नहीं, गोस्ट है। दूसरी तरफ Robot में अंतिम t साइलंट नहीं है, इसलिए इसका उच्चारण रोबो नहीं, रोबॉट होगा।
- देखें यह लिस्ट जिसमें 100 ऐसे शब्द हैं और जाँचिए कि इनमें से कितने शब्दों के उच्चारण आप सही-सही करते हैं और कितनों के नहीं। यह गारंटी है कि आज आप अवश्य कुछ नया सीखकर जाएँगे।