Categories
Mispronounced English Words

CP96: Hypocrite का उच्चारण हिप्पोक्रेट नहीं है

ढोंगी-पाखंडी लोगों को अंग्रेज़ी में Hypocrite कहते हैं जिसका सही उच्चारण है हिप्अक्रिट (हिप्+अ+क्रिट) मगर भारत में अधिकतर लोग इसे हिपोक्रे या हिप्पोक्रे बोलते हैं। आप स्पेलिंग देखें – शब्द के बाद वाले हिस्से में crite है, crate नहीं। इसलिए क्रेट या क्रैट उच्चारण तो हो ही नहीं सकता।

मुझे नहीं पता, हिप्अक्रिट का हिप्पोक्रेट कैसे हुआ लेकिन एक अनुमान यह है कि इसमें विख्यात चिकित्सक Hippocrates/ हिपॉक्रटीज़ (460370 ईसा पूर्व) के मिलते-जुलते नाम की भूमिका हो सकती है। हिपॉक्रटीज़ के नाम पर नए चिकित्सक नैतिक व्यवहार की शपथ लेते हैं जिसे Hippocratic oath कहा जाता है। ‘3 इडियट्स‘ मूवी में जब आमिर ख़ान (रैंचो) को अचानक शरमन जोशी (राजू) के पिता की तबियत बिगड़ने की ख़बर मिलती है और वह करीना कपूर (पिया) से मदद माँगते हुए उन्हें इसी शपथ की याद दिलाते हैं।

हो सकता है, इस Hippocratic oath के चक्कर में ही Hyporite भी हिप्पोक्रेट हो गया हो।

Categories
Mispronounced English Words

CP95: Puncture को बोलेंगे पंक्चर, न कि पंचर

PUNCTURE जिसका अर्थ है बहुत महीन छेद, उसको कई लोग पंचर और कुछ लोग पेंचर भी बोलते हैं। पेंचर तो ग़लत है ही, पंचर भी ग़लत है क्योंकि इसमें PUN और TURE के बीच एक C भी है। इसलिए इसका उच्चारण होगा पंक्चर

Categories
Mispronounced English Words

CP94: Issue के उच्चारण दो, इस्यू, इशू लेकिन क्यों?

Issue के उच्चारण में अक्सर लोग दो स्तरों पर फँसते हैं। पहला, S का उच्चारण ‘स’ है या ‘श’? दूसरा, इसमें U का उच्चारण ‘यू’ करेंगे या ‘ऊ’? यानी इसके चार संभावित उच्चारण लोगों के दिमाग़ में आते हैं – इस्यू, इश्यू, इसू और इशू।

  • यदि आपको ‘जोशीले चार‘ का नियम याद हो तो आप इस पहेली को आसानी से सुलझा सकते हैं। ‘जोशीले चार’ का नियम कहता है कि जब U से पहले ज, श, ल, च या र की ध्वनि हो तो U का उच्चारण ‘ऊ’ होता है। बाक़ी में ‘यू’ होता है।

अब इस नियम को ISSUE पर आज़माइए। अगर आप S का उच्चारण ‘श’ करते हैं, तो शब्द का उच्चारण होगा इशू क्योंकि ‘श’ ‘जोशीले चार’ का सदस्य है। यदि आप S का उच्चारण ‘स’ करते हैं तो शब्द का उच्चारण होगा इस्यू क्योंकि ‘स’ जोशीले चार का सदस्य नहीं है।

Categories
Mispronounced English Words

CP93: Give an exam नहीं, Take an exam

यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होता है तो हिंदी में कहते हैं, वह परीक्षा ‘दे‘ रहा है। लेकिन अंग्रेज़ी में इसका अनुवाद Give an exam नहीं होगा। होगा Take an exam। If you are a student, you take the exam. यही बात Test के लिए भी होगी। Take a test, न कि Give a test.

  • देखें Collins के शब्दकोश में Take an exam के उदाहरण वाक्य।
Categories
Mispronounced English Words

CP92: Career का सही उच्चारण है करिअर

Career को आज भी कई लोग कैरियर कहते हैं। मगर इसका सही उच्चारण है करिअर। बोलते समय करियर जैसा उच्चारण होता है। यदि आप Career को कैरियर बोलेंगे तो लोग Carrier समझेंगे। Carrier (कैरिअर) Carry से बना है। मतलब है – वह व्यक्ति या वाहन जो सामान carry करे यानी ढोए। इसलिए यदि आज तक Career को कैरियर बोलते आए हों तो आज से करिअर बोलना शुरू करें। आपके करिअर के लिए फ़ायदेमंद होगा। Career का सही उच्चारण सुनने के लिए देखें यह विडियो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial