अगर मैं पूछूँ कि Vine और Wine में क्या अंतर है तो आपमें से कुछ लोग बता देंगे कि Vine का मतलब है अंगूर की बेल और Wine का अर्थ है अंगूर से बनी शराब। लेकिन इसके अलावा भी दोनों में एक अंतर है और वह है उच्चारण का। आप चौंकेंगे कि उच्चारण का क्या फ़र्क़ हो सकता है? W और V दोनों का उच्चारण ‘व’ होता है। जी हाँ, इनके उच्चारण लगते तो एक जैसे हैं और स्कूल में हमें हमारे टीचर ने बताया भी नहीं कि इनके उच्चारणों में कोई अंतर है। लेकिन है। क्या है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
Categories
EC41: W चूमे और V अपने होंठ काटे
