Categories
English Class

EC69: अंत में हो ‘ot’ तो कब होगा ‘ऑट’, कब ‘अट’?

Bal.lot यानी मतदान का उच्चारण बैलट होगा या बैलॉट? अगर आपने स्ट्रेस और उसके नियमों, ख़ासकर दूसरे नियम (EC50)  को ठीक से पढ़ा और समझा होगा और फट से कह देंगे – बैलट। इसी तरह Pi.lot का उच्चारण होगा पाइलट। लेकिन हर शब्द जिसके अंत में -ot हो, उसका उच्चारण ‘अट’ नहीं होता, कहीं-कहीं ‘ऑट’ भी होता है और कहीं-कहीं तो आख़िरी t का उच्चारण ही नहीं होता। आज हम ऐसे ही शब्दों के बारे में बात करेंगे जिनके अंत में -ot, -on और -om होता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial