Categories
English Class

EC59: Re की ध्वनियाँ चार, बोलो – रे, रॉ, रि, री

अंग्रेज़ी से बहुत सारे शब्द हिंदी में आए हैं जैसे पुलिस, राशन, रिज़र्वेशन आदि। लेकिन जब ये शब्द हिंदी में आए तो उनका उच्चारण बदल गया। जैसे Po.lice का सही उच्चारण है पलीस, हम बोलते हैं पुलिस। Ra.tion का सही उच्चारण है रैशन, हम बोलते हैं राशन। इसी तरह Res.er.va.tion का सही उच्चारण रिज़र्वेशन नहीं, रेज़्अवे़ऽशन या रेज़र्वेऽशनus है। आप जब हिंदी में बात करते हैं, तब तो पुलिस, राशन और रिज़र्वेशन बोलना सही है मगर यदि कहीं अंग्रेज़ी में बात करनी हो तो उनका सही उच्चारण करें। आज की क्लास में हम Res.er.va.tion वाले Re से शुरू होने वाले शब्दों के उच्चारण का नियम जानेंगे।

Categories
English Class

EC58: क, कॉ, कु, कू, काउ… Cou को बोलें how?

इस क्लास में हम Cou- की बात करेंगे। Cou के इतने उच्चारण हैं कि लोग कन्फ़्यूज़ कर जाते हैं कि क बोलें या कॉ, कु और कू बोलें या काउ। नतीजा यह कि आपके घर या दफ़्तर में जो चिट्ठी बाँटने आता है, वह कुरियर, कूरियर और कोरियर तीनों उच्चारणों से जाना जाता है। इसमें ग़लती किसी की भी नहीं है। अब Count बोला जाता है काउंट; उसके बाद -y जोड़ें तो होता है काउंटी लेकिन -ry जोड़ दें तो और उसका उच्चारण काउंट्री नहीं, कंट्री हो जाता है। आइए, आज जानते हैं कि क्या Cou के उच्चारण का भी कोई नियम है।

Categories
English Class

EC57: अगली ध्वनि से पता लगाएँ Pro का उच्चारण

अंग्रेज़ी की ध्वनियों और स्ट्रेस के सात नियम जानने के बाद हम इस सीरीज़ के अंतिम खंड में कुछ कॉमन प्रिफ़िक्स और सफ़िक्स के उच्चारण पर बात करेंगे। चूँकि हम इस क़िताब में इंग्लिश के Pro.nun.ci.a.tion की Prob.lem का हल निकालने की क़ोशिश कर रहे हैं इसलिए यह उचित ही है कि हम सबसे पहले PRO– के बारे में बात करें। हम जानेंगे कि किसी शब्द में Pro का उच्चारण ‘प्र’ होगा और या प्रॉ/ प्रो, यह जानने का क्या कोई तरीक़ा है।

Categories
English Class

EC56: सातवाँ नियम, बाक़ी 6 नियमों का रिव़िश्ज़न

पिछली कुछ क्लासों में हमने अंग्रेज़ी उच्चारण के 6 नियम जाने। आज हम बात करेंगे सातवें और आख़िरी नियम की। इसके साथ ही हम पहले के 6 नियम भी दोहराएँगे। स्ट्रेस का सातवाँ नियम बहुत ही आसान है। यह नियम भी सफ़िक्स पर आधारित है। 

Categories
English Class

EC55: नियम 6 – लॉजी में गड़बड़ है भई, पैथी भी गड़बड़

आज स्ट्रेस वाली सीरीज़ में मैं आपको बताने जा रहा हूं -y से समाप्त होनेवाले शब्दों के उच्चारण का फ़ॉर्म्युला जो है नियम 6। ऐसे शब्दों में -y से ‘पहले से पहले’ वाले सिल्अबल (स्वर) पर ज़ोर पड़ेगा यानी वह या तो भारी होगा या भारी की तरह ट्रीट होगा। इस क्लास के बाद आप जान जाएँगे कि  कि Comedy का उच्चारण कॉमेडी के बजाय कॉमिडी क्यों है और Registry को रजिस्ट्री के बजाय रेजिस्ट्री क्यों बोलते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial