Categories
English Class

EC11 : होल में घुसकर किताबें कैसे पढ़ें अमिताभ?

जिन अमिताभ बच्चन ने ‘नमकहलाल’ में अजीबोग़रीब अंग्रेज़ी बोलकर दर्शकों को हँसाया, वही फिल्म ‘बाग़बाँ’ में दूसरों की ग़लतियाँ सुधारते नज़र आते हैं। आपको वह सीन याद होगा जब परेश रावल कहते हैं, ‘मेरे काफे के पीछे एक बड़ा होल है, जहाँ आप किताबें पढ़ सकते हैं।’ अमिताभ चौंकते हुए पूछते हैं कि किताबें पढ़ने के लिए होल (छेद) से होकर जाना पड़ेगा? अचानक उन्हें याद आता है, ‘अच्छा हॉऽल!?’ दरअसल परेश हॉल (Hall) को होल कह रहे थे, जिससे उसका मतलब हो गया — Hole यानी छेद। दोनों उच्चारणों में क्या अंतर है, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC4 : क्या आप नाश्ते में साँप खाना चाहेंगे?

क्या आप नाश्ते के तौर पर साँप खाते हैं? आप चौंकेंगे कि कैसा वाहियात सवाल है। लेकिन यह सच हो सकता है। सच न भी हो तो भी सामने वाला तो यही समझेगा जब आप कहेंगे कि आप शाम के थोड़ा स्नेक्स लेते हैं (कहना चाहिए था स्नैक्स)। इसी तरह यदि आपने अपने पिताश्री को डेड कह दिया तो बेचारे जीते-जी स्वर्गवासी घोषित हो जाएँगे (कहना चाहिए था डैड)। तो अंग्रेज़ी में कहाँ a का उच्चारण ‘ए’ होता है और कहाँ ‘ऐ’, इस क्लास में इसी पर चर्चा की गई है।

Categories
English Class

EC3: CV से पता लगाएँ किसी शब्द का उच्चारण

जिस तरह कोई CV देखकर आप किसी व्यक्ति के बारे में बहुत-कुछ जान सकते हैं, उसी तरह शब्दों में मौजूद CV देखकर आप उनके उच्चारण के बारे में काफ़ी-कुछ अंदाज़ा लगा सकते हैं। अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण के मामले में यह CV क्या है, और वह क्या-क्या जानकारी देता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC2 : कौन हैं अंग्रेज़ी के पाँच पांडव और छठा कुंतीपुत्र?

हिंदी में जो स्वर हैं, उनका एक जैसा उच्चारण होता है जैसे ‘आ’ का हमेशा ‘आ’ ही उच्चारण होगा चाहे वह ‘आम’ में हो या ‘भाषा’ में। लेकिन अंग्रेज़ी के एक ही स्वर का उच्चारण अलग-अलग जगह अलग-अलग हो सकता है। जैसे A का उच्चारण कहीं ए, कहीं ऐ, कहीं आ और कहीं अ होता है। परंतु इसके भी नियम हैं कि कहाँ उसका क्या उच्चारण होगा। आज की क्लास में हम अंग्रेज़ी के स्वरों के बारे में जानेंगे जिन्हें Vowels कहते हैं।

Categories
English Class

2021 : नया साल, नई शुरुआत, आलिम सर की इंग्लिश क्लास

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial