Birmingham जहाँ पिछले कॉमनवेल्थ खेल हुए थे, उसका उच्चारण बर्मिंघम नहीं, बर्मिंगम/बऽमिंगम है। कारण, अंग्रेज़ी में gh का उच्चारण घ नहीं, ग होता है। इसी तरह Yoghurt का उच्चारण यॉगर्ट/यॉगट होगा। Ghost का उच्चारण भी गोस्ट होगा, न कि घोस्ट।
- लेकिन हर मामले में gh का उच्चारण ग नहीं होता। कभी फ़ भी होता है और कभी कुछ नहीं होता। GH के अलग-अलग उच्चारणों के लिए आगे पढ़ें।
अंग्रेज़ी में GH का उच्चारण घ नहीं होता, ग होता है जैसे कि Birmingham=बर्मिंगम। कहीं-कहीं फ़ भी होता है जैसे Enough=इनफ़, Tough=टफ़, Laugh=लाफ़, Cough=कॉफ़ आदि। और कभी-कभी बिल्कुल नहीं होता जैसे Night=नाइट, Weight=वेट, Though=दो, Thought=थॉट, Plough=प्लाउ आदि।
Gh के अलावा Bh, Kh, Dh आदि का उच्चारण भी भ, ख या ध/ढ नहीं होता। क्यों, इसके बारे में जानने के लिए यह क्लास पढ़ सकते हैं।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें