आपके पास मोबाइल फ़ोन है न? उसमें सिम भी होगा! तो बस Sim की स्पेलिंग याद रखिए और CiC जैसे शब्दों के उच्चारण का नियम जान लीजिए। Sim में शुरू में S यानी कॉन्सनंट और आख़िर में M, वह भी कॉन्सनंट। बीच में है i जिसका उच्चारण हो रहा है इ। तो बस, जहाँ देखें कि i दो कॉन्सनंट के बीच बैठा हुआ है, उसका उच्चारण करें इ। SIM.ple! विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़ें या विडियो देखें।