Categories
Mispronounced English Words

CP83: WhatsApp का उच्चारण वॉट्सअप नहीं है

आज का शब्द है WhatsApp जिसे कई लोग वॉट्स कहते हैं जबकि इसका सही उच्चारण है वॉट्स। यह सही है कि जब WhatsApp के संस्थापकों ने यह नाम रखा होगा तो उनके दिमाग़ में what’s up ही रहा होगा जिसका अर्थ है – क्या चल रहा है। लेकिन यह नाम किसी कारण से उपलब्ध नहीं रहा होगा और इसीलिए उन्हें उससे मिलते-जुलते नाम WhatsApp से ही संतोष करना पड़ा। परंतु केवल इसी कारण से हम WhatsApp का उच्चारण वॉट्सअप नहीं कर सकते।

  • Indigo एयरलाइंस का उदाहरण लीजिए। इसका IATA कोड है 6E। कई लोग कहते हैं कि यह उसने जानबूझकर चुना है ताकि यह सेक्सी जैसा साउंड कर सके। इसकी इन-फ़्लाइट मैगज़ीन का नाम भी Hello 6E है जो ‘हलो सेक्सी‘ से मिलता-जुलता है। इंडिगो कहता है कि यह कोड उसे IATA से मिला है और उसकी अपनी चॉइस नहीं है। हम नहीं जानते कि सच क्या है। लेकिन अगर 6E ‘सेक्सी’ जैसा साउंड करता है तो क्या हम Indigo 6E को  इंडिगो सेक्सी बोल सकते हैं? नहीं बोल सकते।

इसी तरह WhatsApp को भी वॉट्सअप नहीं कहा जा सकता। ऑक्सफ़र्ड का ऑनलाइन शब्दकोश भी इसका उच्चारण वॉट्सऐप ही बताता है। 

Categories
Mispronounced English Words

CP82: McDonald’s का सही उच्चारण क्या है?

आज हम McDonald’s के उच्चारण पर बात करेंगे। शुरू-शुरू में लोग इसे मैकडोनाल्ड्स बोलते थे। लेकिन डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद लोगों को पता चला कि Donald का उच्चारण डोनाल्ड नहीं, डॉनल्ड होता है। तब से कुछ लोग Donald’s को डोनल्ड्स या डॉनल्ड्स बोलने लगे –  मैकडोनल्ड्स या मैकडॉनल्ड्स। लेकिन ये उच्चारण भी ग़लत हैं। क्यों ग़लत हैं, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
Mispronounced English Words

CP81: Birmingham में gh को ‘घ’ नहीं, ‘ग’ बोलते हैं

Birmingham जहाँ पिछले कॉमनवेल्थ खेल हुए थे, उसका उच्चारण बर्मिंघम नहीं, बर्मिंगम/बऽमिंगम है। कारण, अंग्रेज़ी में gh का उच्चारण नहीं, होता है। इसी तरह Yoghurt का उच्चारण यॉगर्ट/यॉगट होगा। Ghost का उच्चारण भी गोस्ट होगा, न कि घोस्ट।

  • लेकिन हर मामले में gh का उच्चारण ग नहीं होता। कभी फ़ भी होता है और कभी कुछ नहीं होता। GH के अलग-अलग उच्चारणों के लिए आगे पढ़ें।

Categories
Mispronounced English Words

CP80: Rebel के हैं दो उच्चारण, रेबल और रिबेल

अंग्रेज़ी में कई शब्द ऐसे हैं जो कभी नाउन और कभी व़र्ब के तौर पर इस्तेमाल होते हैं। उनकी स्पेलिंग एक ही रहती है मगर अर्थ और उच्चारण बदल जाता है। ऐसा ही एक शब्द है REBEL। नाउन के तौर पर इसे रेबल बोला जाएगा और व़र्ब के तौर पर रिबेल। ऐसा क्यों होता है, इसका भी एक नियम है। नियम जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
Mispronounced English Words

CP79: अख़बार का नाम है नैशनल हेरल्ड, हेराल्ड नहीं

राजनीतिक कारणों से National Herald कभी-कभी चर्चा में आ जाता है। अधिकतर हिंदी वेबसाइटें और टीवी चैनल इसे नेशनल हेराल्ड लिखते-बोलते रहे हैं जबकि इसका सही उच्चारण होगा – नैशनल हेरल्ड

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial