Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

244. इंक़लाब ज़िंदाबाद या इन्क़लाब ज़िदाबाद?

क्रांति या विप्लव के लिए उर्दू का जो शब्द हिंदी में भी इस्तेमाल किया जाता है, उसे कैसे लिखा जाएगा – इंक़लाब, इन्क़लाब या इनक़लाब? जब यह सवाल फ़ेसबुक पर पूछा गया तो 69% लोगों ने इंक़लाब के पक्ष में वोट दिया। 23% ने इन्क़लाब को सही बताया जबकि शेष बचे 8% ने इनक़लाब को चुना। सही क्या है, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial