पिछली क्लास में हमने जाना कि Man.age.ment का उच्चारण मैनेजमेंट नहीं, मैनिजमॅन्ट होता है। यानी जिस Ment का Men.tal में मेंट उच्चारण होता है, उसी का उच्चारण Man.age.ment में मॅन्ट हो गया। और यह इसलिए कि Men.tal में वह उस सिल्ॲबॅल (शब्दांश) का हिस्सा है जिसपर स्ट्रेस है और Man.age.ment में वह उस सिल्ॲबॅल का हिस्सा है जिसपर स्ट्रेस नहीं है। यानी किसी सिल्ॲबॅल में मौजूद व़ावल का उच्चारण इस बात पर निर्भर करता है कि वह स्ट्रेस वाले सिल्ॲबॅल का हिस्सा है या नहीं।
Tag: Aalim Sir Ki English Class
पुरानी फ़िल्म ‘नसीब अपना-अपना’ आपने देखी होगी। इसमें ऋषि कपूर ने एक ऐसे बेटे का रोल निभाया है जिसकी अपने पिता अमरीश पुरी के सामने बोलती बंद हो जाती है। शब्दों में भी ऐसा ही होता है। जैसा कि पिछली क्लास में हमने जाना, दो से ज़्यादा सिल्ॲबॅल वाले शब्दों में कोई एक सिल्ॲबॅल होता है जिसपर ज़्यादा ज़ोर यानी स्ट्रेस दिया जाता है। इसे अमरीश पुरी समझें। इस अमरीश पुरी के सामने उसके दाएँ या बाएँ वाले सिल्ॲबॅल ऋषि कपूर बन जाते हैं और अपनी वास्तविक बोली भूलकर मिमियाने लगते हैं। अब मिमियाने का असर क्या होता है, यह हम नीचे कुछ उदाहरणों से समझेंगे।
अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण नियम सीखने के दो चरण हैं। पहले चरण में हमने यह जाना कि कहाँ किस स्वर का क्या उच्चारण होता है। मसलन मैंने आपको CVC के नियम बताए और बताया कि A जब दो कॉन्सनंट के बीच होता है तो उसका उच्चारण ‘ऐ’ होता है जैसे Man=मैन। इसी तरह बाक़ी स्वरों के बारे में भी बताया। लेकिन कई बार इन्हीं शब्दों का उच्चारण नियमों के विपरीत होता है। मसलन Man का उच्चारण Bats.man में मैन नहीं, मन होता है – बैट्समन। यही बात और भी शब्दों के साथ है। ऐसा कब और क्यों होता है, आज से हम यही समझने का काम शुरू कर रहे हैं। यानी आज से हम अंग्रेज़ी उच्चारण के दूसरे और अंतिम चरण की शुरुआत कर रहे हैं।
अंग्रेज़ी की जो लिपि है, उसे रोमन लिपि कहते हैं और इसके ऐल्फ़बेट को रोमन ऐल्फ़बेट। इसमें 26 लेटर हैं, यह तो आप जानते ही हैं। लेकिन इसके जो आख़िर के तीन लेटर हैं यानी X-Y-Z, वे इनमें सबसे आख़िर में जुड़े। ये तीनों ग्रीक से लिए गए हैं और इनको अपनाने का मक़सद यह था कि ग्रीक शब्दों को सही तरह से लिखा और बोला जा सके। इसी कारण X-Y-Z से बननेवाले शब्द इंग्लिश में बहुत ही कम हैं। X पर हमने पिछली क्लास में बात की। इस क्लास में बाक़ी के दो अक्षरों — Y और Z — के बारे में बात करेंगे।
एक अभिनेत्री जो एक्सपोज़ करने के कारण काफ़ी चर्चा में रहीं, कभी कहा था – ‘मैं कोई पहली बंदी नहीं हूं जो ‘इक्सपोज़’ कर रही हूँ। मैं बीसियों ‘इग्जांपल’ दे सकती हूँ टॉप हेरोइनों के जिन्होंने इक्सपोज़ किया लेकिन किसी ने उनसे सवाल नहीं पूछा।’ इस बयान में दो शब्द आए हैं – Ex.pose और Ex.am.ple. दोनों में X है मगर एक का उच्चारण हो रहा है ‘क्स‘ (क्+स्) और दूसरे में ‘ग्ज़‘ (ग्+ज़्)। आज की क्लास में हम X के अलग-अलग उच्चारणों पर ही बात करेंगे।