Categories
English Class

EC35: S के दोनों तरफ़ व़ावल तो बोलें ‘ज़’

S के बारे में पिछली क्लासों (EC33 और EC34) में हमने जाना कि S के बाद कॉन्सनंट हो (Plas.tic, Hus.band) या S से पहले कॉन्सनंट हो (Con.sent, Girls) तो S का उच्चारण कब ‘स’ होगा और कब ‘ज़’ होगा। आज हम यह जानेंगे कि S के बाद व़ावल हो तो उसका उच्चारण क्या होता है।

Categories
English Class

EC34: S को बोलें स, ज़ या इज़? बताए फोकट की चीज़

पिछली क्लास (EC33) में हमने जाना कि अगर S के ‘बाद‘ कुछ ख़ास ध्वनियाँ आती हैं तो उसका उच्चारण ‘‘ होता है (Mask=मास्क) और कुछ अन्य ध्वनियाँ आती हैं तो उसका उच्चारण होता है ‘ज़‘ (Plasma=प्लाज़्मा)। इस क्लास में हम जानेंगे कि S से ‘पहले अगर कुछ ध्वनियाँ आती हैं तो S का उच्चारण क्या होगा। मुख्य तौर पर आज हम बहुवचन बनाते समय लगने वाले s के उच्चारण की बात करेंगे। इसमें भी S के दो उच्चारण होते हैं – ‘स’ (Books=बुक्स) और ‘ज़’ (Pens=पेन्ज़)। कुछ शब्दों में बहुवचन बनाते समय S से पहले e आता है, तब उसका उच्चारण होता है इज़ या अज़ (Boxes=बॉक्सिज़)।

Categories
English Class

EC33: S को बोलेंगे ‘स’ या ‘ज़’? बताए ‘फोकट की चाय’

अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण में एक समस्या यह है कि इसमें एक ही लेटर कई-कई ध्वनियों के लिए इस्तेमाल होता है। जैसे C से ‘स’ भी होता है और ‘क’ भी। इसी तरह G से ‘ज’ भी हो सकता है और ‘ग’ भी। लेकिन इसके भी कुछ नियम हैं कि कहाँ C का उच्चारण ‘क’ होगा, कहाँ ‘स’ होगा। इसी तरह G के बारे में नियम हैं जिनके बारे में हम पिछली क्लासों में पढ़ चुके हैं। आज हम ऐसे ही एक और लेटर के बारे में जानेंगे – S जिसके तीन उच्चारण होते हैं – स, ज़ और श। S का उच्चारण कब क्या होगा, इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें या विडियो देखें।

Categories
English Class

EC32: R का उच्चारण कब होगा, कब नहीं होगा?

नवभारत टाइम्स में जब ‘ज़बान सँभाल के’ के नाम से मेरा कॉलम छप रहा था तो मेरे पास एक मेल आया। एक पाठक ने पूछा था, ‘R का उच्चारण कहाँ होगा और कहाँ नहीं?’ वह यह समझ नहीं पा रहे थे कि Car को ‘कार’ बोला जाए या ‘का’ और यदि ‘का’ बोला जाए तो क्या यह ‘का’ वैसा ही है जैसा हिंदी का ‘का’ है! मैं जानता हूँ कि यह केवल उनकी उलझन नहीं है बल्कि कई और पाठक भी इसको लेकर परेशान होंगे। इसलिए यह क्लास R के उच्चारण के बारे में कि ब्रिटिश इंग्लिश जो भारत में चलती है, उसमें कहाँ R का उच्चारण होगा और कहाँ नहीं।

Categories
English Class

EC31: अंग्रेज़ी में कहता है ‘Q’, आइ लव़ ‘U’

अंग्रेज़ी वर्णमाला का सत्रहवाँ लेटर Q U से इतना प्यार करता है कि उसके बिना एक पल भी रह नहीं पाता। ऐसा वह क्यों करता है? क्या इसलिए कि Q (क्यू) के नाम में ही U (यू) है और आप U (यू) के बिना Q का उच्चारण ही नहीं कर सकते? पता नहीं। लेकिन इतना तय है कि Q कहीं भी U के बग़ैर नहीं आता-जाता। U का मामला और है, उसके रिश्ते औरों के साथ भी चलते रहते हैं। लेकिन Q ने तो बस U का साथ थामा तो हमेशा के लिए थामा। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial