Categories
English Class

EC33: S से ‘स’ होगा य ‘ज़’? बताए ‘फोकट की चाय’

अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण में एक समस्या यह है कि इसमें एक ही लेटर कई-कई ध्वनियों के लिए इस्तेमाल होता है। जैसे C से ‘स’ भी होता है और ‘क’ भी। इसी तरह G से ‘ज’ भी हो सकता है और ‘ग’ भी। लेकिन इसके भी कुछ नियम हैं कि कहाँ C का उच्चारण ‘क’ होगा, कहाँ ‘स’ होगा। इसी तरह G के बारे में नियम हैं जिनके बारे में हम पिछली क्लासों में पढ़ चुके हैं। आज हम ऐसे ही एक और लेटर के बारे में जानेंगे – S जिसके तीन उच्चारण होते हैं – स, ज़ और श। S का उच्चारण कब क्या होगा, इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial