S के बारे में पिछली क्लासों (EC33 और EC34) में हमने जाना कि S के बाद कॉन्सनंट हो (Plas.tic, Hus.band) या S से पहले कॉन्सनंट हो (Con.sent, Girls) तो S का उच्चारण कब ‘स’ होगा और कब ‘ज़’ होगा। आज हम यह जानेंगे कि S के बाद व़ावल हो तो उसका उच्चारण क्या होता है।