Categories
English Class

EC76: Break (रातभर का) Fast यानी ब्रेकफ़स्ट

Break का उच्चारण तो आपको मालूम है — ब्रेऽक । और fast का — फ़ाऽस्ट। तो बताइए, Break.fast का उच्चारण क्या होगा? क्या कहा? ब्रेऽकफ़ाऽस्ट? जी हाँ, Break और Fast के अलग-अलग उच्चारणों को देखते हुए दिमाग में तो यही आता है और ज़्यादातर लोग बोलते भी यही हैं – ब्रेऽकफ़ाऽस्ट या ब्रेकफ़ास्ट। लेकिन जनाब, इसका उच्चारण है  ब्रेकफ़स्ट। इस पर हमने EC16 में भी संक्षेप में बात की थी। आज हम जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है। साथ ही यह भी जानेंगे कि Ford (फ़ॉर्ड) और Ward (वॉर्ड) के उच्चारणों में क्या अंतर आता है जब वे किसी शब्द के अंत में सफ़िक्स के रूप में आते हैं।

Categories
English Class

EC75: आज करेंगे हम Man यानी मन की बात!

इस क्लास में हम बात करेंगे कि Man (पुरुष) और Wo.man (स्त्री) की। इन दोनों में ही man है मगर दोनों के उच्चारण में फ़र्क़ है। Man का उच्चारण तो आप जानते ही हैं — मैन (पढ़ें – EC4) और उसका बहुवचन (plural) होगा Men=मेन (पढ़ें – EC5)। लेकिन Wo.man का उच्चारण वोमैन या वुमैन नहीं, वुमन होगा। यानी उसमें man का उच्चारण हो जाएगा ‘मन’। ऐसा और भी कई शब्दों में होता है जहाँ man शब्द के अंत में आता है और उसका उच्चारण होता है ‘मन’ जैसे Post.man (पोस्टमन), Bats.man (बैट्समन) आदि। कहीं-कहीं नहीं भी होता है। कहाँ man का उच्चारण ‘मन’ होता है और कहाँ ‘मैन’, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC74: मैंने अपनी प्रियतमा को सुंदर-सा प्रेज़ंट दिया…

पिछली क्लास (EC73) में मैंने -ment और -rent के बारे में बताया था कि जब ये शब्द के अंत में यानी सफ़िक्स के तौर पर इस्तेमाल होते हैं तो उनका उच्चारण (नाउन और ऐज़िक्टिव़ के मामले में) -मंट (Agreement= अग्रीमंट) और -रंट (Apparent=अपैरंट) होता है। आज हम -cent और -sent की बात करेंगे। यहाँ भी अधिकतर मामलों में -संट और -ज़ंट का उच्चारण होता है। कभी-कभी सेंट और ज़ेंट भी होता है। कब, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC73: अंत में हो जब e-n-t, बोलें उसको अंट

पिछली एक क्लास (EC63) में मैंने बताया था कि Pay.ment का उच्चारण पेमेंट नहीं, पेमंट होगा। लेकिन यह बात केवल Pay.ment तक सीमित नहीं है। ऐसे सारे शब्द जिनके अंत में -ment है,  उनमें उसका उच्चारण मंट ही होता है केवल उन मामलों को छोड़कर जब वह शब्द व़र्ब हो जैसे Fo.ment=फ़ोमेंट। आज की क्लास में -ment के साथ-साथ -rent से अंत होने वाले शब्दों की भी चर्चा की गई है।

Categories
English Class

EC72: Graph(ग्राफ़)+y =ग्राफ़ी नहीं, ग्रफ़ी

ऊपर मैंने पॉलिग्राफ़ और पॉलिग्रफ़ी का ज़िक्र किया। जिन पाठकों को मालूम न हो, उनको बता दूँ कि झूठ पकड़ने के लिए अक्सर पुलिस एक मशीन का इस्तेमाल करती है जिसे पॉलिग्राफ़ (पालिग्रैफ़us) या लाइ डिटेक्टर कहते हैं। माना जाता है कि झूठ बोलते समय इंसान की शारीरिक क्रियाओं में कुछ परिवर्तन हो जाता है मसलन उसकी धड़कनें बढ़ जाती हैं,  ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, साँसें तेज़ हो जाती हैं और पसीना आने लगता है। पॉलिग्राफ़ इन परिवर्तनों को मापता है और इस टेस्ट को कहते हैं पॉलिग्रफ़ी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial