Categories
English Class

EC76: Break (रातभर का) Fast यानी ब्रेकफ़स्ट

Break का उच्चारण तो आपको मालूम है — ब्रेऽक । और fast का — फ़ाऽस्ट। तो बताइए, Break.fast का उच्चारण क्या होगा? क्या कहा? ब्रेऽकफ़ाऽस्ट? जी हाँ, Break और Fast के अलग-अलग उच्चारणों को देखते हुए दिमाग में तो यही आता है और ज़्यादातर लोग बोलते भी यही हैं – ब्रेऽकफ़ाऽस्ट या ब्रेकफ़ास्ट। लेकिन जनाब, इसका उच्चारण है  ब्रेकफ़स्ट। इस पर हमने EC16 में भी संक्षेप में बात की थी। आज हम जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है। साथ ही यह भी जानेंगे कि Ford (फ़ॉर्ड) और Ward (वॉर्ड) के उच्चारणों में क्या अंतर आता है जब वे किसी शब्द के अंत में सफ़िक्स के रूप में आते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial