T से टमाटो तो हम सबने पढ़ा है लेकिन क्या आपको मालूम है कि T का उच्चारण ‘च’, ‘श’ और ड ‘भी’ होता है? यदि हाँ तो बहुत अच्छा और यदि नहीं तो जानने के लिए आगे पढ़ें।
Tag: English Pronunciation Rules
पिछली क्लास में हमने जाना था कि Th जब किसी शब्द के शुरू में हो तो उसका उच्चारण 99% मामलों में ‘थ’ ही होगा। केवल The, This, That, Their, There जैसे कुछ शब्दों में उसका उच्चारण ‘द’ होता है। आज हम जानेंगे कि TH जब शब्द के अंत में हो तो उसका उच्चारण कहाँ ‘थ’ और कहाँ ‘द’ होता है। जानने के लिए आगे पढ़ें या साथ का विडियो देखें।
बचपन में मुझे Christ.mas ने बहुत तंग किया क्योंकि इसकी स्पेलिंग में T है मगर बोलने में नहीं है। मैंने अपने सर से पूछा, ‘सर, यह वर्ड बना है Christ (क्राइस्ट) से तो Christ में -mas लगने से यह क्राइस्टमस होना चाहिए।’ सर मुस्कुराए। बोले, ‘आलिम, तुम क्राइस्टमस ही याद रखो।’ मैंने उनकी बात मानी और मुझे Christ.mas लिखने में कभी कोई ग़लती नहीं हुई। लेकिन Christ.mas अकेला शब्द नहीं है जिसमें t साइलंट है। ऐसे और भी कई शब्द हैं। कौनसे हैं वे शब्द, जानने के लिए आगे पढ़ें या साथ का विडियो देखें।
पिछली क्लास (EC33) में हमने जाना कि अगर S के ‘बाद‘ कुछ ख़ास ध्वनियाँ आती हैं तो उसका उच्चारण ‘स‘ होता है (Mask=मास्क) और कुछ अन्य ध्वनियाँ आती हैं तो उसका उच्चारण होता है ‘ज़‘ (Plasma=प्लाज़्मा)। इस क्लास में हम जानेंगे कि S से ‘पहले’ अगर कुछ ध्वनियाँ आती हैं तो S का उच्चारण क्या होगा। मुख्य तौर पर आज हम बहुवचन बनाते समय लगने वाले s के उच्चारण की बात करेंगे। इसमें भी S के दो उच्चारण होते हैं – ‘स’ (Books=बुक्स) और ‘ज़’ (Pens=पेन्ज़)। कुछ शब्दों में बहुवचन बनाते समय S से पहले e आता है, तब उसका उच्चारण होता है इज़ या अज़ (Boxes=बॉक्सिज़)।