Categories
English Class

EC67: ‘ious’ का उच्चारण कहाँ ‘अस’, कहाँ ‘इअस’?

अभी हाल में मैंने एक फ़्लैट देखा। उसके कमरे स्पेशस थे, क़ीमत भी ठीक थी लेकिन बिल्डर थोड़ा ड्यूबिअस लग रहा है। घबराइए नहीं, मैं आज प्रॉपर्टी के मामले पर बात नहीं करने जा रहा; बस ऊपर के वाक्य में आए दो शब्दों पर आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ – Spa.cious (लंबा-चौड़ा) और Du.bi.ous (संदेहास्पद)। दोनों के आख़िर में -ious है लेकिन पहले वाले में उसका उच्चारण हो रहा है -अस (स्पेशस) और दूसरे वाले में -इअस (ड्यूबिअस/डूबिअसus)। यह अंतर क्यों है और आप कैसे पता लगाएँगे कि -ious का उच्चारण कहाँ -इअस होगा और कहाँ -अस? जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial