अंग्रेज़ी से बहुत सारे शब्द हिंदी में आए हैं जैसे पुलिस, राशन, रिज़र्वेशन आदि। लेकिन जब ये शब्द हिंदी में आए तो उनका उच्चारण बदल गया। जैसे Po.lice का सही उच्चारण है पलीस, हम बोलते हैं पुलिस। Ra.tion का सही उच्चारण है रैशन, हम बोलते हैं राशन। इसी तरह Res.er.va.tion का सही उच्चारण रिज़र्वेशन नहीं, रेज़्अवे़ऽशन या रेज़र्वेऽशनus है। आप जब हिंदी में बात करते हैं, तब तो पुलिस, राशन और रिज़र्वेशन बोलना सही है मगर यदि कहीं अंग्रेज़ी में बात करनी हो तो उनका सही उच्चारण करें। आज की क्लास में हम Res.er.va.tion वाले Re से शुरू होने वाले शब्दों के उच्चारण का नियम जानेंगे।