पिछली क्लास में हमने जाना कि Man.age.ment का उच्चारण मैनेजमेंट नहीं, मैनिजमॅन्ट होता है। यानी जिस Ment का Men.tal में मेंट उच्चारण होता है, उसी का उच्चारण Man.age.ment में मॅन्ट हो गया। और यह इसलिए कि Men.tal में वह उस सिल्ॲबॅल (शब्दांश) का हिस्सा है जिसपर स्ट्रेस है और Man.age.ment में वह उस सिल्ॲबॅल का हिस्सा है जिसपर स्ट्रेस नहीं है। यानी किसी सिल्ॲबॅल में मौजूद व़ावल का उच्चारण इस बात पर निर्भर करता है कि वह स्ट्रेस वाले सिल्ॲबॅल का हिस्सा है या नहीं।