अंग्रेज़ी में जो शब्द Wh से शुरू होते हैं, उनमें कुछ में W साइलंट होता है और कुछ में h। जिनमें W साइलंट होता है जैसे Who, Whole, Whose आदि, उनमें कोई समस्या नहीं है – सभी उन्हें हू, होल या हूज़ बोलते हैं। लेकिन जिनमें H साइलंट होता है, उनमें कई लोग ‘व्ह‘ का उच्चारण कर बैठते हैं जैसे व्हील (Wheel), व्हेन (When), व्हेयर (Where), व्हेल (Whale) आदि जबकि इनके सही उच्चारण हैं वील, वेन, वेयर, वेल आदि। इन तमाम शब्दों में H साइलंट है यानी इनमें ह का उच्चारण नहीं होगा।
- लेकिन W से जिस व का उच्चारण होता है, वह V के व़ उच्चारण से अलग है। क्या है दोनों में फ़र्क़, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
W से जिस ‘व’ ध्वनि का उच्चारण होता है, वह V वाली ‘व़’ की ध्वनि से अलग है। W का ‘व’ बोलते समय हमारे होंठ थोड़े बाहर निकलकर गोल हो जाते हैं मानो आप किसी को चूमना चाहते हों, जबकि V का व़ बोलते समय ऊपर के दाँत नीचे के होंठ को स्पर्श करते हैं मानो किस न करने की निराशा के चलते अपने ही होंठ को काट रहे हों। इसके बारे में और जानने के लिए इंग्लिश क्लास 41 (EC41) पढ़ें। उसमें इन दोनों के उच्चारण में अंतर पर विस्तार से बात की गई है और व़िडियो के माध्यम से इस अंतर को बताया गया है।