Categories
Video क्लास

VC9. Wheel का सही उच्चारण व्हील नहीं है

कई लोग Wh से शुरू होने वाले शब्दों को ‘व्ह’ लगाकर लिखते हैं जैसे Whale को व्हेल, Wheel को व्हील या What को व्हॉट। इसी तरह Thomas को थॉमस और Vehicle को वेहिकल लिखते और बोलते हैं। लेकिन ये सारे उच्चारण ग़लत हैं। क्यों, यह जानने के लिए देखें यह विडियो क्लास जो है H के बारे में।

Categories
Mispronounced English Words

CP76: Wheel का सही उच्चारण वील है, व्हील नहीं

अंग्रेज़ी में जो शब्द Wh से शुरू होते हैं, उनमें कुछ में W साइलंट होता है और कुछ में h। जिनमें W साइलंट होता है जैसे Who, Whole, Whose आदि, उनमें कोई समस्या नहीं है – सभी उन्हें हू, होल या हूज़ बोलते हैं। लेकिन जिनमें H साइलंट होता है, उनमें कई लोग ‘व्ह‘ का उच्चारण कर बैठते हैं जैसे व्हील (Wheel), व्हेन (When), व्हेयर (Where), व्हेल (Whale) आदि जबकि इनके सही उच्चारण हैं वील, वेन, वेयर, वेल आदि। इन तमाम शब्दों में H साइलंट है यानी इनमें का उच्चारण नहीं होगा।

  • लेकिन W से जिस व का उच्चारण होता है, वह V के व़ उच्चारण से अलग है। क्या है दोनों में फ़र्क़, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial