आज हम बात करेंगे Menu की जिसे कुछ लोग मेनू कहते हैं तो कुछ लोग मेन्यू। चंद लोग मीनू भी बोल देते हैं।
- इसका सही उच्चारण है मेन्यू, न कि मेनू या मीनू। कारण जानने के लिए आगे पढ़ें।
Mispronounced English Words में आप उन शब्दों के बारे में जानेंगे जिनका आम तौर पर भारत में ग़लत उच्चारण किया जाता है। यहाँ न केवल सही उच्चारण बताया जाएगा बल्कि कुछ नियम भी बताए जाएँगे जिनसे उस उच्चारण को याद रखना आसान हो।
आज हम बात करेंगे Menu की जिसे कुछ लोग मेनू कहते हैं तो कुछ लोग मेन्यू। चंद लोग मीनू भी बोल देते हैं।
Solution का उच्चारण सलूशन होगा,
सॉल्यूशननहीं। उसी तरह Reservation का उच्चारण रेज़र्वेशन और Accommodation का अकॉमडेशन होगा,रिज़र्वेशनऔरएकॉमोडेशननहीं। इन शब्दों का यह उच्चारण स्ट्रेस और हलका-भारी सिद्धांत के कारण हो रहा है। यह सिद्धांत जानने के बाद आप –tion से समाप्त होने वाले हर शब्द के सही-सही उच्चारण का ख़ुद पता कर सकते हैं। क्या है यह रूल, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
Economy का उच्चारण इकॉनॉमी नहीं होता, इकॉनमी होता है। इसी तरह फ़टॉग्रफ़ी (Photography), अस्ट्रॉलजी (Astrology), अनैटमी (Anatomy)। इन सबमें ग्राफ़ी, लॉजी या टॉमी नहीं है, ग्रफ़ी, लजी और टमी है। यह सब स्ट्रेस के रूल नंबर 6 के कारण हो रहा है। यह रूल y से अंत होने वाले सफ़िक्स के बारे में है। इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।
Petrol और Patrol – दो ऐसे शब्द हैं जिनका उच्चारण अक्सर ग़लत किया जाता है।Petrol जो एक तरह का ईंधन है, उसका अंग्रेज़ी में सही उच्चारण है पेट्रल, न कि पेट्रोल। दूसरे शब्द Patrol का मतलब है – गश्त लगाना हालाँकि इसका संज्ञा के रूप में भी इस्तेमाल होता है। दोनों में एक ही उच्चारण होगा – पट्रोल, न कि पैट्रोल।
क्रिकेट (अंग्रेज़ी में सही उच्चारण क्रिकिट) में पारी को In.nings (इनिंग्ज़) कहते हैं, यह तो आप जानते ही होंगे। लेकिन यह शब्द बहुवचन में ही नहीं, एकवचन में भी इस्तेमाल होता है। यानी यदि एक पारी होगी तो उसे भी इनिंग्ज़ ही कहेंगे, इनिंग नहीं।