Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

75. स्वाधीन में स्व के बाद अधीन है या आधीन?

स्वाधीनता दिवस जिस स्वाधीन शब्द से बना है, वह स्वाधीन शब्द ख़ुद किनके मेल से बना है – स्व+आधीन से या स्व+अधीन से। फ़ेसबुक पर हुए एक पोल में 75 % ने अधीन को सही बताया और 25% ने आधीन के पक्ष के पक्ष में वोट दिया। सही है अधीन लेकिन कभी आधीन भी सही माना जाता था।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial