Bal.lot यानी मतदान का उच्चारण बैलट होगा या बैलॉट? अगर आपने स्ट्रेस और उसके नियमों, ख़ासकर दूसरे नियम (EC50) को ठीक से पढ़ा और समझा होगा और फट से कह देंगे – बैलट। इसी तरह Pi.lot का उच्चारण होगा पाइलट। लेकिन हर शब्द जिसके अंत में -ot हो, उसका उच्चारण ‘अट’ नहीं होता, कहीं-कहीं ‘ऑट’ भी होता है और कहीं-कहीं तो आख़िरी t का उच्चारण ही नहीं होता। आज हम ऐसे ही शब्दों के बारे में बात करेंगे जिनके अंत में -ot, -on और -om होता है।
Tag: आलिम सर की इंग्लिश क्लास
-ious की ही तरह -ian के भी मुख्यतः दो उच्चारण होते हैं -इअन और -अन। जैसे भारतीय (In.dian) को कहेंगे इंडिअन (या इंड्यन) लेकिन रूसी (Rus.sian) को कहेंगे रशन न कि रशिअन। आज की क्लास में हम यही जानेंगे कि -ian का उच्चारण कहाँ -अन होगा और कहाँ -इअन।
अभी हाल में मैंने एक फ़्लैट देखा। उसके कमरे स्पेशस थे, क़ीमत भी ठीक थी लेकिन बिल्डर थोड़ा ड्यूबिअस लग रहा है। घबराइए नहीं, मैं आज प्रॉपर्टी के मामले पर बात नहीं करने जा रहा; बस ऊपर के वाक्य में आए दो शब्दों पर आपका ध्यान खींचना चाहता हूँ – Spa.cious (लंबा-चौड़ा) और Du.bi.ous (संदेहास्पद)। दोनों के आख़िर में -ious है लेकिन पहले वाले में उसका उच्चारण हो रहा है -अस (स्पेशस) और दूसरे वाले में -इअस (ड्यूबिअस/डूबिअसus)। यह अंतर क्यों है और आप कैसे पता लगाएँगे कि -ious का उच्चारण कहाँ -इअस होगा और कहाँ -अस? जानने के लिए आगे पढ़ें।
अरबी-फ़ारसी का एक शब्द है आईन जिसका हिंदी में तो अब नहीं के बराबर इस्तेमाल होता है मगर बांग्ला में यह शब्द बहुत कॉमन है। इसका मतलब है नियम-क़ानून। लेकिन इंग्लिश का जो -ine है, उसका नियम-क़ानून से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई Her.o.ine फ़िल्म इंडस्ट्री में इतनी Shine करे कि उसका फ़ोटो कवर पर लगाने के लिए Mag.a.zines की लाइन लग जाए तो आपको पता चल जाएगा कि -ine के कितने उच्चारण हैं – मैग्नअज़ीन में ईन, शाइन में आइन और हेरोइन में इन। इस-ine का कब, कहाँ और क्या उच्चारण होगा, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
क्लास 6 में हमने एक आसान फ़ॉर्म्युला पढ़ा था। वह यह कि Kit का उच्चारण किट होता है और इसके आख़िर में e लगाकर Kite बना दें तो उच्चारण काइट हो जाएगा। यानी किसी भी शब्द में जहाँ हम CiC (Consonant-I-Consonant) का पैटर्न देखें तो वहाँ i का उच्चारण ‘इ’ होगा और यदि CiC के बाद e हो यानी CiCe (Consonant-I-Consonant-E) तो i का उच्चारण ‘आइ’ हो जाएगा। लेकिन यह नियम हर जगह नहीं चलता। कई बार जब CiCe शब्द के अंत में होता है तो उसका उच्चारण आइ के बजाय इ या ई होता है। कब होता है यह, जानने के लिए आगे पढ़ें।