Categories
English Class

EC65. अंत में हो -iCe तो कब इ, कब आइ?

क्लास 6 में हमने एक आसान फ़ॉर्म्युला पढ़ा था। वह यह कि Kit का उच्चारण किट होता है और इसके आख़िर में e लगाकर Kite बना दें तो उच्चारण काइट हो जाएगा। यानी किसी भी शब्द में जहाँ हम CiC (Consonant-I-Consonant) का पैटर्न देखें तो वहाँ i का उच्चारण ‘इ’ होगा और यदि CiC के बाद e  हो यानी CiCe (Consonant-I-Consonant-E) तो i का उच्चारण ‘आइ’ हो जाएगा। लेकिन यह नियम हर जगह नहीं चलता। कई बार जब CiCe शब्द के अंत में होता है तो उसका उच्चारण आइ के बजाय इ या ई होता है। कब होता है यह, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial