Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

204. पति-पत्नी में नोकझोंक होती है या नोंकझोंक?

नोकझोंक लिखना सही है या नोंकझोंक? यानी झोंक की तरह नोक के नो पर बिंदी लगेगी या नहीं? मैंने यह सवाल दो अलग-अलग मंचों पर पूछा और दोनों पर एक जैसी राय मिली। क़रीब तीन-चौथाई या उसे भी ज़्यादा लोगों ने कहा – नोकझोंक सही है। शेष का मानना था कि नोंकझोंक लिखना चाहिए। क्या सही है और क्यों सही है, आज की चर्चा इसी पर। रुचि हो तो पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial