अरबी-फ़ारसी का एक शब्द है आईन जिसका हिंदी में तो अब नहीं के बराबर इस्तेमाल होता है मगर बांग्ला में यह शब्द बहुत कॉमन है। इसका मतलब है नियम-क़ानून। लेकिन इंग्लिश का जो -ine है, उसका नियम-क़ानून से कोई लेना-देना नहीं है। अगर कोई Her.o.ine फ़िल्म इंडस्ट्री में इतनी Shine करे कि उसका फ़ोटो कवर पर लगाने के लिए Mag.a.zines की लाइन लग जाए तो आपको पता चल जाएगा कि -ine के कितने उच्चारण हैं – मैग्नअज़ीन में ईन, शाइन में आइन और हेरोइन में इन। इस-ine का कब, कहाँ और क्या उच्चारण होगा, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।