Categories
English Class

EC65. अंत में हो -iCe तो कब इ, कब आइ?

क्लास 6 में हमने एक आसान फ़ॉर्म्युला पढ़ा था। वह यह कि Kit का उच्चारण किट होता है और इसके आख़िर में e लगाकर Kite बना दें तो उच्चारण काइट हो जाएगा। यानी किसी भी शब्द में जहाँ हम CiC (Consonant-I-Consonant) का पैटर्न देखें तो वहाँ i का उच्चारण ‘इ’ होगा और यदि CiC के बाद e  हो यानी CiCe (Consonant-I-Consonant-E) तो i का उच्चारण ‘आइ’ हो जाएगा। लेकिन यह नियम हर जगह नहीं चलता। कई बार जब CiCe शब्द के अंत में होता है तो उसका उच्चारण आइ के बजाय इ या ई होता है। कब होता है यह, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC64: सचिन ‘बेस्ट’ हैं, मगर ‘सबसे बेस्ट’ नहीं

सचिन के रियाटरमंट के बाद की बात है। कुछ लड़के सचिन पर बातचीत कर रहे थे। एक फ़ैन ने उनके रेकॉर्ड गिनाते हुए कहा कि सचिन सबसे बेस्ट हैं…। मैंने हस्तक्षेप किया। बोला, ‘सचिन बेस्ट हैं लेकिन सबसे बेस्ट नहीं हैं।’ वे चौंके कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ लेकिन जब कारण बताया तो सब मान गए कि सचिन ‘बेस्ट’ हो सकते हैं लेकिन ‘सबसे बेस्ट’ नहीं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सचिन ‘सबसे बेस्ट’ क्यों नहीं हैं तो आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC63: पेमेंट सही या पेमंट, बताएगा eCC का नियम

पिछली क्लास में हमने eT से समाप्त होनेवाले शब्दों में देखा कि वहाँ अधिकतर मामलों में, ख़ासकर नाउन वाले शब्दों में, उसका उच्चारण ‘इट’ हो रहा है, न कि ‘एट’। इस क्लास में हम ऐसे सफ़िक्सों के बारे में बात करेंगे जहाँ e के बाद कोई और कॉन्सनंट हैं जैसे -eL, -eN, -eR आदि। कभी-कभी e के बाद दो कॉन्सनंट भी आते हैं जैसे -eRN, -eNT आदि। वैसे शब्दों की चर्चा भी इसी के साथ होगी क्योंकि उसका भी वही नियम है। हम इसे -eC और -eCC की क्लास कहेंगे।

Categories
English Class

EC62: क्रिकेट और विकेट में क्या ग़लत है?

आज हम ET पर चर्चा करेंगे। मगर उस ईटी (Extra-terrestrial) की नहीं जो ऋतिक रोशन की फ़िल्म ‘कोई… मिल गया’ में था। हम बात करेंगे उस -et की जो Cric.ket और Mar.ket की स्पेलिंगों में है और जिसका उच्चारण हम ‘एट’ करते हैं – क्रिकेट और मार्केट। लेकिन वही -et जब Bud.get में होता है तो हम उसे ‘अट’ बोलते हैं – बजट। आप ज़रूर जानना चाहेंगे कि et का सही उच्चारण क्या है – एट या अट? जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
English Class

EC61: ‘कंपनी’ तो ठीक है मगर ‘सैलेरी’ ठीक नहीं

हेडिंग से यह मतलब मत निकालिए कि मैं अपनी कंपनी की बात कर रहा हूँ और वहाँ से मुझे जो वेतन मिल रहा है, उसकी शिकायत कर रहा हूँ। जी नहीं, मैं तो Com.pa.ny और Sal.a.ry के प्रचलित उच्चारणों की बात कर रहा हूँ। एक को हम कंपनी बोलते हैं, दूसरे को सैलेरी। कंपनी तो उच्चारण की दृष्टि से ठीक है लेकिन सैलेरी बोलना ग़लत है। क्यों, यह आगे जानते हैं और सीखते हैं कि जिन शब्दों के अंत में a*y का पैटर्न हो, वहाँ उच्चारण का कौनसा नियम चलता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial