Categories
हिंदी क्लास

क्लास 8 – रात का बहुवचन रातें तो दिन का दिनें क्यों नहीं होता?

अंग्रेज़ी में बहुवचन बनाते समय संज्ञाओं और सर्वनामों का रूप कुछेक अपवादों को छोड़कर हमेशा बदलता है। लेकिन हिंदी में ऐसा नहीं है। कभी बदलता है, कभी नहीं। आज की क्लास में हम यही जानेंगे कि कब बहुवचन में शब्दों का रूप बदलता है और कब नहीं।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 7 – सांड और साँड़ में छुपा है ‘ड’ और ‘ड़’ का नियम

‘ड’ और ‘ड़’ के बारे में एक आसान नियम है कि ड हमेशा शब्द के शुरू में होता है और ‘ड़’ बीच में और आख़िर में। लेकिन कभी-कभी ‘ड’ बीच में और अंत में भी आता है लेकिन कुछ ख़ास स्थितियों में। ऐसा कब होता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 6 – क्या आपको भी समस्या है की-कि की?

आज की क्लास छोटी है लेकिन मामला छोटा नहीं है ख़ासकर उन लोगों के लिए जो ‘कि’ और ‘की’ की दुविधा से परेशान हैं। मैंने इसके तीन उपाय बताए हैं जिनमें एक व्याकरण का, दूसरा अंग्रेज़ी का और तीसरा जुगाड़ का है। जिसको जो उपाय समझ में आए, अपना ले।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 5 – बसंती और बेवफ़ा प्रेमी से सीखें बिंदी का उच्चारण

पिछले दिनों ‘शोले’ का वीरू मेरे सपने में आया और कहने लगा, ‘आलिम जी, सुना है कि आप सबको हिंदी सिखाते हो। हमको भी सिखा दो। हम बसंती को लव लेटर लिखेंगे। बताओ, उसका नाम बसंती लिखें कि बसन्ती?’ मैंने कहा, ‘दोनों सही है – बसंती लिखो चाहे बसन्ती। बाक़ी इस मामले में ज़्यादा जानना हो तो मेरी अगली क्लास पढ़ लेना।’ वीरू इसका कुछ जवाब देता, इससे पहले ही सपना टूट गया। लेकिन मेरे वादे के अनुसार क्लास तैयार है।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 4 – तर्क से तार्किक, धर्म से धार्मिक, अध्यात्म से?

गाँधीजी को अधिकतर लोग धार्मिक मानते हैं लेकिन उनकी दिलचस्पी धर्म से अधिक अध्यात्म में थी। हम कह सकते हैं कि वे धार्मिक नहीं, आध्यात्मिक थे, और कई मामलों में तार्किक भी। जी नहीं, मैं आज गाँधीजी के विचारों पर कोई क्लास नहीं ले रहा। मैं केवल बता रहा हूँ कि जब तर्क, धर्म और अध्यात्म जैसे शब्दों के बाद ‘इक’ लगता है तो कैसे शब्द के आरंभ का ‘अ’ स्वर ‘आ’ में बदल जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं भी होता। कब होता है, कब नहीं होता, जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial