आज हम बात करेंगे उन दो शब्दों की जिनकी स्पेलिंग और अर्थ अलग-अलग हैं मगर उच्चारण उच्चारण तक़रीबन एक जैसा है – हिंदी में तो उन्हें एक ही तरह से लिखा जाएगा। ये शब्द हैं – Heaven और Haven।
Heaven का अर्थ तो सभी जानते हैं – स्वर्ग – एक काल्पनिक जगह जिसके बारे में आस्तिक लोग मानते हैं कि अच्छे, नेक और धर्म के अनुसार चलने वाले लोग मरने के बाद वहीं जाते हैं। दूसरे शब्द Haven का मतलब बहुत-से लोग नहीं जानते लेकिन पत्रकारिता में इसका अक्सर इस्तेमाल होता है ख़ासकर अपराधियों के लिए। जैसे Tax Haven।
Haven का मतलब है वैसी जगह जहाँ कोई सुरक्षित महसूस करे। दूसरे शब्दों में आश्रयस्थल। इस आधार पर वे देश जहाँ कोई टैक्स चोर अपना काला धन जमा या इन्वेस्ट करने के बाद ख़ुद को सुरक्षित महसूस करे, वह देश कहलाएगा Tax Haven। इसी तरह एक और शब्द जो फ़िलहाल चलता नहीं है मगर कुछ समय में चल सकता है, वह है Political Haven यानी वह राजनीतिक दल (ज़्यादातर मामलों में सत्तारूढ़ दल) जिसमें रहकर या शामिल होकर कोई भी भ्रष्ट राजनीतिज्ञ ख़ुद को जाँच एजंसियों से सुरक्षित महसूस करे। फ़िलहाल इसके लिए वॉशिंग मशीन शब्द का इस्तेमाल होता है।
ऊपर मैंने लिखा कि Heaven और Haven का उच्चारण तक़रीबन एक जैसा है जिसका मतलब है कि दोनों का उच्चारण बिल्कुल जैसा एक नहीं है। जिन्हें यह अंतर जानने में रुचि हो, उनको बता दूँ कि Heaven (हेवन) का उच्चारण Pen (पेन) जैसा है – छोटा ए और Haven (हेऽवन) का उच्चारण Pain (पेऽन) जैसा है यानी लंबा ए।