Categories
Mispronounced English Words

CP94: Issue के उच्चारण दो, इस्यू, इशू लेकिन क्यों?

Issue के उच्चारण में अक्सर लोग दो स्तरों पर फँसते हैं। पहला, S का उच्चारण ‘स’ है या ‘श’? दूसरा, इसमें U का उच्चारण ‘यू’ करेंगे या ‘ऊ’? यानी इसके चार संभावित उच्चारण लोगों के दिमाग़ में आते हैं – इस्यू, इश्यू, इसू और इशू।

  • यदि आपको ‘जोशीले चार‘ का नियम याद हो तो आप इस पहेली को आसानी से सुलझा सकते हैं। ‘जोशीले चार’ का नियम कहता है कि जब U से पहले ज, श, ल, च या र की ध्वनि हो तो U का उच्चारण ‘ऊ’ होता है। बाक़ी में ‘यू’ होता है।

अब इस नियम को ISSUE पर आज़माइए। अगर आप S का उच्चारण ‘श’ करते हैं, तो शब्द का उच्चारण होगा इशू क्योंकि ‘श’ ‘जोशीले चार’ का सदस्य है। यदि आप S का उच्चारण ‘स’ करते हैं तो शब्द का उच्चारण होगा इस्यू क्योंकि ‘स’ जोशीले चार का सदस्य नहीं है।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial