Categories
English Class

EC79: जब D बोला जाता है ‘ज’ और T हो जाता है ‘च’

स्कूल के ज़माने की बात है। दसवीं के बाद हमें फ़ेअरवेल मिलनेवाला था। इन्व़िटेशन कार्ड में सुबह 10 बजे का समय दिया हुआ था। मैं शुरू से Punc.tu.al रहा हूँ सो समय से पहले ही पहुँच गया। मगर वहाँ तो तैयारियाँ ही चल रही थीं। मैं लौट आया और एक घंटे बाद फिर गया। यह बात मैं इसलिए बता रहा हूँ कि अब ‘इंग्लिश क्लास’ को भी फ़ेअरवेल देने का समय आ गया है और आज हम उस -ual की बात करेंगे जो Punc.tu.al में है और जिसके तीन उच्चारण होते हैं ‘उअल’, ‘युअल’ और ‘वल’। कहाँ क्या होगा, यही जानेंगे आज।

Categories
English Class

EC78: कब u को बोलें उ/ऊ, कब u को बोलें यु/यू?

‘आलिम सर की इंग्लिश क्लास’ मैं अब तक 77 क्लासें हो चुकी हैं। इन क्लासों में मैंने अंग्रेज़ी उच्चारणों के नियमों को आसान तरीक़े से समझाने के लिए कई ‘फ़ॉर्म्युलों’ का सहारा लिया। आज हम इसी For.mu.la शब्द की बात करेंगे कि क्यों उसे फ़ॉर्मुला नहीं, फ़ॉर्म्युला कहा जाता है और इसी बहाने जानेंगे u के उच्चारण का नियम कि कहाँ उसे ‘उ’ या ‘ऊ’ बोला जाएगा और कहाँ ‘यु’ या ‘यू’।

Categories
English Class

EC77: रफ़ी ने Business को बिज़नस क्यों कहा?

मोहम्मद रफ़ी का हिट गाना है — ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ। इसमें एक कड़ी है — बेघर को आवारा, यहाँ कहते हँस-हँस। खुद काटें गले सबके, कहें इसको ‘बिज़नस’ । उन्हीं का गाया एक और गाना है — सर जो तेरा चकराए। इसमें भी यह लाइन है — प्यार को होवे झगड़ा, या ‘बिज़नस’ का हो रगड़ा। आख़िर रफ़ी साहब इन दोनों गानों में Business को बिज़नस क्यों कह रहे हैं? इसलिए कि Business का सही उच्चारण बिज़नस ही है, बिज़नेस नहीं। आज की क्लास में हम इसी ness और less की बात करेंगे।

Categories
English Class

EC76: Break (रातभर का) Fast यानी ब्रेकफ़स्ट

Break का उच्चारण तो आपको मालूम है — ब्रेऽक । और fast का — फ़ाऽस्ट। तो बताइए, Break.fast का उच्चारण क्या होगा? क्या कहा? ब्रेऽकफ़ाऽस्ट? जी हाँ, Break और Fast के अलग-अलग उच्चारणों को देखते हुए दिमाग में तो यही आता है और ज़्यादातर लोग बोलते भी यही हैं – ब्रेऽकफ़ाऽस्ट या ब्रेकफ़ास्ट। लेकिन जनाब, इसका उच्चारण है  ब्रेकफ़स्ट। इस पर हमने EC16 में भी संक्षेप में बात की थी। आज हम जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है। साथ ही यह भी जानेंगे कि Ford (फ़ॉर्ड) और Ward (वॉर्ड) के उच्चारणों में क्या अंतर आता है जब वे किसी शब्द के अंत में सफ़िक्स के रूप में आते हैं।

Categories
English Class

EC75: आज करेंगे हम Man यानी मन की बात!

इस क्लास में हम बात करेंगे कि Man (पुरुष) और Wo.man (स्त्री) की। इन दोनों में ही man है मगर दोनों के उच्चारण में फ़र्क़ है। Man का उच्चारण तो आप जानते ही हैं — मैन (पढ़ें – EC4) और उसका बहुवचन (plural) होगा Men=मेन (पढ़ें – EC5)। लेकिन Wo.man का उच्चारण वोमैन या वुमैन नहीं, वुमन होगा। यानी उसमें man का उच्चारण हो जाएगा ‘मन’। ऐसा और भी कई शब्दों में होता है जहाँ man शब्द के अंत में आता है और उसका उच्चारण होता है ‘मन’ जैसे Post.man (पोस्टमन), Bats.man (बैट्समन) आदि। कहीं-कहीं नहीं भी होता है। कहाँ man का उच्चारण ‘मन’ होता है और कहाँ ‘मैन’, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial