Categories
English Class

EC78: कब u को बोलें उ/ऊ, कब u को बोलें यु/यू?

‘आलिम सर की इंग्लिश क्लास’ मैं अब तक 77 क्लासें हो चुकी हैं। इन क्लासों में मैंने अंग्रेज़ी उच्चारणों के नियमों को आसान तरीक़े से समझाने के लिए कई ‘फ़ॉर्म्युलों’ का सहारा लिया। आज हम इसी For.mu.la शब्द की बात करेंगे कि क्यों उसे फ़ॉर्मुला नहीं, फ़ॉर्म्युला कहा जाता है और इसी बहाने जानेंगे u के उच्चारण का नियम कि कहाँ उसे ‘उ’ या ‘ऊ’ बोला जाएगा और कहाँ ‘यु’ या ‘यू’।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial